श्रम आयुक्त बुलंदशहर द्वारा साप्ताहिक बंदी का एतहासिक कदम
बुलंदशहर
दुकान पर काम करने वालो के लिए शुभ सुचना
जो भाई लोग हफ्ते में छुट्टी करना चाहते है, और न चाहते हुए भी उन्हें दुकान पर आना पड़ता था अब सायद न आना पड़े, क्योकि प्रशाशन अब इस बारे में गंभीर हो गया है,
परन्तु हमारी दुकान के मालिक के लिए ये बात किसी मजाक जैसी है, क्योंकि उनकी दुकान अगर हफ्ते में बंद हो गयी तो उन पर तो पहाड़ टूट पड़ेगा 2-4 हजार की चपत जो लग जाएगी। इसलिए उन्होंने एक फार्मूला निकआला, उन्होंने एक युनियन बने, और अधिकारी को एक लैटर दिया की हमारी दूकान को सोमवार के दिन न बंद किया जाये क्योंकि सोमवार को कचहरी खुलती है, इसलिए हमें नुक्सान होगा उन्होंने सुझाव दिया की हम अपनी दूकान को इतवार में बंद रखेंगे, परन्तु उन्हें पता था की इतवार में उनकी दूकान को चेक करने कोई नहीं और दुकान इतवार को भी खुली रहेगी।
0 Comments